Madhya Pradesh

पिपलियामंडी पुलिस की कार्रवाई, 6 क्विंटल डोडाचूरा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

पिपलियामंडी पुलिस की कार्रवाई: 6 क्विंटल डोडाचूरा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

मंदसौर, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । मंदसौर जिले के पिपलियामंडी थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह करीब 8:45 बजे ठडोद बालाजी फांटा के पास पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना नंबर की पिकअप वाहन से 6 क्विंटल (600 किलो) अवैध डोडाचूरा बरामद किया है।

पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है । राहुल उर्फ भुरालाल पुत्र काना देवदा, उम्र 26 वर्ष, निवासी सादेरा बाना, थाना रावटी, जिला रतलाम भरत उर्फ मोती पुत्र छगन देवदा, उम्र 21 वर्ष, निवासी खेरियापाड़ा, थाना रावटी, जिला रतलाम तस्करी में इस्तेमाल की गई पिकअप में 30 कट्टों में भरकर डोडाचूरा ले जाया जा रहा था। पुलिस ने संदेह के आधार पर वाहन को रोका और तलाशी लेने पर यह भारी मात्रा में मादक पदार्थ मिला।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top