

रामगढ़, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । चुटूपालू घाटी में रविवार को एक ट्रेलर ब्रेकफेल हो गया। इससे तेज रफ़्तार ट्रेलर पूरी तरह से अनियंत्रित हो गया। घाटी में रांची की ओर से आ रहे इस अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आने से कई छोटे-बड़े वाहन बाल-बाल बच गया। इसी दौरान एक वाहन को अपनी चपेट में लेने से बचाने के क्रम में पाइप ट्रेलर(जेएच02बीके9008) घाटी के चट्टान से जा टकराई। इससे ट्रेलर पलट गया। घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पाकर रामगढ़ थाना पुलिस और एनएचएआइ की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और तत्काल राहत कार्य शुरू किया। घायल चालक को इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर पुलिस और एनएचएआइ रेस्क्यू टीम ने क्रेन के माध्यम से सड़क पर बिखरे पाइप एवं ट्रेलर को सड़क किनारे कराया। इस दौरान कुछ देर के लिए घाटी के एक छोर पर जाम की स्थिति कायम हो गया। हालांकि पुलिस ने कुछ की देर में घाटी में आवागमन सामान्य कराया।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
