


जयपुर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजधानी जयपुर भी आजादी के महोत्सव से अछूता नहीं है। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के प्रमुख सरकारी कार्यालयों और पर्यटक स्थलों पर आकर्षक लाइटिंग की गई है। इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी अपने परिवारों के साथ पहुंच रहे हैं।
इस मौके पर जयपुर जीपीओ, शास्त्री नगर प्रधान डाकघर, जवाहर नगर डाकघर, राजस्थान विधानसभा, अमर जवान ज्योति, विद्युत भवन, राजस्थान आवासन मंडल, स्टैच्यू सर्किल, नगर निगम, डीएलबी से लेकर सचिवालय तक हर जगह दीपोत्सव-सी रोशनी बिखरी हुई है, जो आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
इसके अलावा शहर के कई चौराहों, स्मारकों और सार्वजनिक स्थलों को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया है, जिससे जयपुर का हर कोना स्वतंत्रता दिवस के रंग में रंगा दिखाई दे रहा है।
रंग-बिरंगी रोशनी और तिरंगे रंगों की झिलमिलाहट ने शहर को देशभक्ति के रंग में रंग दिया है। इन जगमगाती इमारतों का दीदार करने के लिए बड़ी संख्या में लोग अपने परिवारों के साथ पहुंचे और देशभक्ति के इस माहौल को कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर आजादी के जश्न की यह झलकियां साझा कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran)
