HEADLINES

कसबा गैंगरेप कांड में आरोपित पिनाकी बनर्जी की जमानत फिर खारिज

कस्बा रेप कांड पिनाकी बंदोपाध्याय का याचिका खारिज

कोलकाता, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजधानी कोलकाता का कसबा गैंगरेप का मामला फिर से सुर्खियों में बना हुआ है। इस मामले में मुख्य आरोपित सुरक्षाकर्मी पिनाकी बनर्जी की जमानत याचिका बुधवार को भी अदालत ने खारिज कर दी है।

उल्लेखनीय है कि कुछ माह पहले कोलकाता के कसबा इलाके में सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने पूरे राज्य को झकझोर दिया था। इस घटना में पीड़िता ने आरोप लगाया था कि कई लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष जांच दल का गठन किया था।

जांच के दौरान पुलिस ने दो मुख्य आरोपितों के साथ पिनाकी बनर्जी को भी गिरफ्तार किया था। आरोप है कि मनोजित पर दुष्कर्म का सीधा आरोप है, जबकि पिनाकी पर आरोप है कि घटना में उसने सहयोग किया और अपने घर में पीड़िता को प्रताड़ित भी किया था।

पिनाकी द्वारा पिछले सप्ताह उच्च न्यायालय में दायर जमानत याचिका भी खारिज कर दी गई थी। बुधवार को अलीपुर जिला अदालत में पिनाकी ने फिर से जमानत की अर्जी दी। अदालत में मामले की सुनवाई के दौरान विशेष सरकारी वकील मौजूद नहीं थे और अन्य मामलों में व्यस्तता के चलते सुनवाई लंबित करनी पड़ी। अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 28 अगस्त तय की है।

पिनाकी बनर्जी पर यह भी आरोप है कि घटना के समय वह कोलकाता लॉ कॉलेज के समीप मौजूद थे और वहीं से पीड़िता को लेकर गए। वहीं, मनोजित मिश्रा पर सीधे तौर पर बलात्कार का आरोप है।

गिरफ्तारी के बाद से ही दोनों आरोपितों ने खुद को निर्दोष बताया है, किंतु पुलिस जांच और पीड़िता के बयान के आधार पर उन पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top