HEADLINES

दो ननों की रिहाई को लेकर पी विल्सन ने केंद्रीय मंत्री रिजिजू को सौंपा ज्ञापन

पी विल्सन ने की किरेन रिजिजू से मुलाकात

नई दिल्ली, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ में दो कैथोलिक ननों की रिहाई की मांग को लेकर द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) के सांसद पी विल्सन ने शुक्रवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू को ज्ञापन सौंपा। इसके साथ उन्होंने संसद भवन में केंद्रीय मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की।

मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में विल्सन ने बताया कि कैथोलिक नन की रिहाई की मांग को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री रिजिजू से मिलकर जनता का विश्वास और संवैधानिक संतुलन बहाल करने को लेकर तत्काल कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन सौंपा। विल्सन ने बताया कि उन्होंने अपने ज्ञापन में छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गयी दो कैथोलिक ननों- सिस्टर प्रीति मैरी और सिस्टर वंदना फ्रांसिस की तत्काल रिहाई सुनिश्चित करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की है। इसके साथ भारत के संविधान में प्रासंगिक संशोधन लाकर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान करने की भी मांग की गई है। विल्सन ने बताया कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम, 1992 में संशोधन, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार को एक दंडनीय अपराध घोषित करने और धार्मिक अल्पसंख्यकों की रक्षा करने की भी मांग की गयी है। इसके अलावा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में अध्यक्ष सहित सभी मौजूदा रिक्तियों को अविलंब भरने की भी मांग की है। उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से उचित कार्रवाई का भरोसा मिला है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top