ग्वालपाड़ा (असम), 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । ग्वालपाड़ा ज़िले के पाइकान आरक्षित वन क्षेत्र में गुरुवार को हुई हिंसात्मक घटना में संलिप्त अब तक 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपित कृष्णाई इलाके के विभिन्न स्थानों से पकड़े गए।
गुरुवार को पाइकान क्षेत्र में वन विभाग और पुलिस के अधिकारियों पर हमला किया गया था। इस हमले में कुल 21 सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे, जिनमें पुलिस और वन विभाग के जवान शामिल हैं। घटना के दौरान एक व्यक्ति की मौत भी हुई थी।
अधिकारियों ने बताया कि इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और आगे की जांच जारी है। पुलिस का धर-पकड़ अभियान जारी है। बताया गया है कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां संभव है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस पर हमले की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने बीते कल ही कहा था कि कानून को हाथ में लेने वाले किसी को भी बख्सा नहीं जाएगा। पुलिस कानून के तहत अपना काम करेगी।
ज्ञात हो कि पूरे राज्य में सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटाने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। जिसका विपक्षी पार्टियां खासकर कांग्रेस, एआईयूडीएफ, वामपंथी पार्टियां लगातार विरोध करते हुए इसे मानवाधिकार का उल्लंघन बता रही हैं।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
