
हरिद्वार, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रादेशिक शाखा देहरादून के तत्वाधान में राष्ट्रीय पोषण मिशन अभियान के अंतर्गत 1 सितंबर से शुरू हुए पोषण माह के अंतर्गत क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने एस नयाल के संयोजन में ग्राम अजीतपुर, जियापोता में जन जागरूकता अभियान शुरू किया गया।
इस अभियान के अंतर्गत जहां ग्रामीण क्षेत्रों में पोषण मिशन को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है वहीं ग्राम जियापोता में हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा की विधायक अनुपम रावत ने पोषण मिशन पर आधारित दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इसके अतिरिक्त महिला बाल विकास विभाग के द्वारा विभिन्न स्टाल लगाए गए। स्वास्थ्य विभाग ने इस कार्यक्रम में आई महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की तथा उन्हें निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई।
चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए विधायक अनुपम रावत ने कहा कि महिला समाज की नींव हैं और बच्चे देश का भविष्य हैं। सरकारी योजनाओं के माध्यम से स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने अपनी विधानसभा में आयोजित किए गए केंद्रीय संचार ब्यूरो के इस कार्यक्रम के लिए विभाग का आभार व्यक्त किया। उन्होंने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के जागरूक निवासियों से इस अभियान से जुड़कर लाभ उठाने का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन केंद्र संचार ब्यूरो प्रादेशिक कार्यालय देहरादून के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री नयाल ने किया। इस अवसर पर ग्राम अजीतपुर के प्रधान प्रखर कश्यप, ग्राम जियापोता के प्रधान कृष्ण पाल, डॉक्टर विजेंद्र सिंह, पूर्व राज्य मंत्री नाग सिंह कश्यप, दिनेश कश्यप आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम के मध्य हेल्दी बेबी शो का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को मुख्य अतिथि विधायक अनुपम रावत ने पुरस्कृत किया। इसके अतिरिक्त ग्राम अजीतपुर जियापोता के विभिन्न विद्यालयों में पोषण मिशन पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी आदि का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागी बच्चों ने भाग लेकर पुरस्कार प्राप्त किये।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
