Madhya Pradesh

टीकमगढ़: मंदिर से दर्शन कर लाैट रहे श्रद्धालुओं का पिकअप वाहन पलटा, एक ही परिवार के 15 लाेग घायल

मंदिर से दर्शन कर लाैट रहे श्रद्धालुओं का पिकअप वाहन पलटा

टीकमगढ़, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । टीकमगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह श्रद्धालुओं से भरा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित हाेकर पलट गया। हादसे में पांच बच्चाें समेत एक ही परिवार के 15 लाेग घायल हो गए। ये सभी बगाज माता मंदिर में दर्शन करने के बाद अपने गांव खुडई वापस लौट रहे थे। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कोतवाली थाना प्रभारी उपेंद्र छारी ने बताया कि दमोह जिले के पटेरा थाना क्षेत्र से एक परिवार के लाेग बुधवार काे पिकअप वाहन में सवार हाेकर बगाज माता मंदिर दर्शन करने आए थे। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे अपने गांव वापस लौट रहे थे। इस दाैरान क्रॉसिंग के दौरान टीकमगढ़ सागर हाईवे परगुदनवारा गांव के पास वाहन पलट गया। हादसे के बाद माैके पर चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना में पांच बच्चे घायल हुए हैं। तीन बच्चों की उम्र 14-15 साल है, जबकि दो बच्चे दो से तीन साल के हैं। इसके अलावा 5 महिलाओं और पांच पुरुषों को चोट लगी है। हालांकि कोई भी गंभीर हालत में नहीं है। राजेश विश्वकर्मा, तनुष्का विश्वकर्मा, हर्षिता विश्वकर्मा, रजनी, रूपेश, समीर, शांति, मालती सहित अन्य लोग घायल हैं। सभी घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top