
झाबुआ, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में पेटलावद तहसील के ग्राम पंचायत बोड़ायता के मकोडियाझर से भेंसोला (बदनावर) मजदूरों को छोड़ने जा रही एक पिकअप गुरुवार सुबह अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 6 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही सारंगी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत पेटलावद सिविल अस्पताल भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बोड़ायता के मकोडियाझर से भेंसोला (बदनावर) जा रही पिकअप धतुरिया-मोहनपुरा मार्ग पर अचानक बेकाबू होकर पलट गई। हादसे के बाद अफरा तफरी मच गई है। हादसे में 6 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में लक्ष्मण (30) निवासी नाहरपुरा, अंबाराम (50) निवासी भकोडियाझार, विठलाबाई (25) निवासी नाहरपुरा, बाबू (30) निवासी भकोडियाझार और गुड्डीबाई (35) निवासी नाहरपुरा शामिल हैं। सूचना मिलते ही सारंगी पुलिस चौकी प्रभारी दीपक देवरे, आरक्षक अनिल मुवेल, डायल-100 से एएसआई गोवर्धन धाकड़ और पेटलावद थाने से आरक्षक रवि मौके पर पहुंचे। पिकअप में मजदूरों की संख्या की सही जानकारी नहीं मिली है क्योंकि लोडिंग पिकअप में महिलाएं पुरुष मजदूरों को ठूंस ठूंसकर भर रखा था। जिसमें से कुछ घटना के बाद माैके से चले गए। प्रत्यक्ष दर्शियों द्वारा बताया गया कि पिकअप में क्षमता से अधिक मजदूरों को बैठाया गया था, यह तो गनीमत रही की हादसा बड़ा नहीं हुआ वरना बड़ी संख्या में जनहानि होने की संभावना थी। पेटलावद थाना प्रभारी निर्भय सिंह भूरिया ने बताया कि सभी घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
