जौनपुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । जफराबाद क्षेत्र के वाराणसी लखनऊ राजमार्ग पर शुक्रवार को महरुपुर गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर 40 वर्षीय पिकप चालक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पाेस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।
लखनऊ से सामान लादकर पिकप चालक वाराणसी जा रहा था। उक्त गांव के पास किसी वाहन से उनके पिकप का एक्सीडेंट हो गया। उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष रमेश कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
इस मामले में थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि मृतक के पास मिले कागजात से शव की शिनाख्त सुनील कुमार आउटर बिंदा प्रसाद निवासी जोरावर गंज थाना असोहा जनपद उन्नाव के रूप में हुई। मृतक के घर सूचना भेज दिया गया है। गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों के आने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
