Assam

बिजली क्षेत्र के निजीकरण के विरोध में बोकाखात में बिजली विभाग के कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन

गोलाघाट (असम), 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिजली क्षेत्र के निजीकरण के विरोध में बोकाखात में बिजली विभाग के कर्मचारी और पेंशनभोगियों ने बुधवार को एक दिवसीय सामूहिक धरना और विरोध प्रदर्शन किया।

केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और कर्मचारी महासंघों के आह्वान पर, नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इम्प्लॉईज़ एंड इंजीनियर्स के समर्थन में असम पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की बोकाखात शाखा के बिजली कर्मचारी, अभियंता और पेंशनभोगियों ने मिलकर इस धरना प्रदर्शन को आयोजित किया।

प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि राज्य सरकार केवल पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से बिजली क्षेत्र का निजीकरण करना चाहती है, जिसे किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। धरना स्थल से सरकार को चेतावनी दी गई कि वे इस निर्णय को वापस लें।

(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर

Most Popular

To Top