


रामगढ़, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
झारखंड राज्य खाद्य निगम के द्वारा किस तरह कार्य किया जा रहा है, इसकी निगरानी केंद्र सरकार भी कर रही है। भारत सरकार की ओर से गठित टीम रामगढ़ भी पहुंची और यहां खाद्यान्न के उठाओ, वितरण और रखरखाव का निरीक्षण किया। रामगढ़ पहुंची टीम में शामिल अवर सचिव मंजुला डेनियल और एएसओ रितू चौधरी एएसओ को जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीत टोप्पो ने दुकानों का भ्रमण कराया।
इस दौरान गोदाम, जन वितरण प्रणाली दुकान और पैक्स का मुआयना टीम के द्वारा किया गया। जिस तरीके से गोदामों की सुरक्षा हो रही है उसे देखकर केंद्रीय टीम ने विभागीय अधिकारियों की सराहना की। सबसे बड़ी बात यह थी कि सभी गोदामों में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे, जिससे निगरानी और भी आसान हो गई है। जिन गोदाम में चोरी की घटनाएं आम रहती हैं, खाद्यान्न को मिलने में परेशानी होती है, उन्हीं गोदामों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से देख केंद्रीय टीम चकित रह गई।
प्लास्टिक से सुरक्षित मिली बोरियां
केंद्रीय टीम ने झारखंड राज्य खाद्य निगम के गोदाम, जन वितरण प्राणी दुकान एवं पैक्स का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में खाद्यान्न वितरण, अनाज के उठाओ और रखरखाव संतोषजनक पाया गया। रामगढ़, पतरातु, मांडू , गोला, चितरपुर, दुलमी प्रखंड में लाभुकों से भी टीम ने पूछताछ की।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
