Madhya Pradesh

मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. यादव से मिले पीआईबी के क्षेत्रीय निदेशक मनीष गौतम

सीएम मोहन यादव

भोपाल, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारत सरकार के प्रेस इन्फार्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) के मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य के क्षेत्रीय निदेशक मनीष गौतम ने शनिवार को भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर समत्व भवन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव को ब्यूरो की गतिविधियों की जानकारी दी गई।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गौतम से केंद्र सरकार की जनकल्याण से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं को प्रचारित करने के लिए प्रदर्शनी का उपयोग किये जाने की अपेक्षा की। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि नागरिकों तक सरल भाषा और सरल तरीके से योजनाओं का विवरण पहुंचना चाहिए। क्षेत्रीय निदेशक गौतम ने कहा कि प्रदेश के नगरों में सूचना परक प्रदर्शनी शीघ्र ही लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव को भारत सरकार द्वारा प्रकाशित साहित्य भी भेंट किया गया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top