Haryana

पिअकप गाडी ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर, बेटे की मौत पिता घायल

रोहतक, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलानौर थाना के अंतर्गत गांव कटेसरा के पास एक तेज रफ्तार पिकअप गाडी चालक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घायल को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार गांव दुबलधन निवासी राजेश ने बताया कि वह अपने बेटे योगेश के साथ मोटरसाइकिल से किसी काम के लिए बौंद कला गया हुआ था और जब वह वापिस आ रहे थे तभी पिलाना कटेसरा लिंक रोड चौराहे के पास एक पिकअप गाडी चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाते हुए मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे पिता-पुत्र दोनो सडक़ पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने योगेश को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। पुलिस ने इस संबंध में राजेश की शिकायत पर पिकअप गाडी चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

——–

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top