
धर्मशाला, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । द्वितीय भारतीय आरक्षित वाहिनी, सकोह धर्मशाला के मुख्यालय परिसर में सोमवार को पुलिस कर्मियों के लिए फिजियोथेरेपी केंद्र का शुभारंभ किया गया। भूपिंदर सिंह, एच.पी.एस. (सहायक कमांडेंट) एवं निरीक्षक राजेन्द्र सिंह द्वारा इस केंद्र का संयुक्त रूप से शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कमांडेंट डॉ खुशहाल शर्मा, आईपीएस, उप कमांडेंट आशीष शर्मा, एच.पी.एस., सहायक कमांडेंट तेजेन्द्र वर्मा, एच.पी.एस., सहायक कमांडेंट मनोज कुमार, एच.पी.एस., चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिनव अवस्थी तथा अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
यह केंद्र जवानों एवं उनके परिजनों के स्वास्थ्य, पुनर्वास तथा शारीरिक क्षमता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक दूरदर्शी एवं उपयोगी पहल है। यह प्रदेश का पहला ऐसा फिजियोथेरेपी केंद्र है, जो पुलिस विभाग में स्थापित किया गया है और बल के सदस्यों की विशिष्ट आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है।
यह केंद्र चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिनव अवस्थी के द्वारा संचालित होगा। इस केंद्र में कई उपकरण उपलब्ध होंगे। केंद्र के सुचारू रूप से चलने के लिए ज़ोनल अस्पताल धर्मशाला से फिजियोथेरेपिस्ट की भी सहायता ली जाएगी।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
