RAJASTHAN

वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर फोटोग्राफी महाकुंभ की हुई भव्य शुरुआत

वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर फोटोग्राफी महाकुंभ की हुई भव्य शुरुआत
वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर फोटोग्राफी महाकुंभ की हुई भव्य शुरुआत

जयपुर, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । जयपुर में रविवार को भव्य आयोजन के साथ तस्वीरों का महाकुंभ शुरू हुआ। जवाहर कला केंद्र में आयोजित इस चौथे सीजन की नज़र फोटो एग्जिबिशन का उद्घाटन फर्स्ट इंडिया के सीईओ एवं मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा ने किया। राजस्थान फोटो फेस्टिवल और जवाहर कला केंद्र की सहभागिता से हो रहा यह आयोजन 24 से 26 अगस्त तक चलेगा।

राजस्थान की सबसे बड़ी इस फोटो एग्जिबिशन में इस बार 362 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा 680 से अधिक उत्कृष्ट तस्वीरें प्रदर्शित की गई हैं। यह आयोजन न केवल पेशेवर फोटोग्राफरों बल्कि प्रशासनिक अधिकारियों, फोटो पत्रकारों, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफरों और छात्रों के लिए भी एक साझा मंच बन गया है। इसमें 8 से अधिक देशों और 12 से ज्यादा राज्यों के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं।

कार्यक्रम में विशेष आकर्षण के रूप में तीन पेंटिंग एग्जिबिशन भी लगाई गई हैं। नज़र आर्ट के तहत 18 कलाकारों ने अपनी 45 पेंटिंग्स प्रदर्शित कीं, जिन्हें अदिति अग्रवाल ने क्यूरेट किया। इन प्रदर्शनी में मोबाइल फोन से खींची गई तस्वीरें भी शामिल की गई हैं।

एग्जिबिशन के उद्घाटन अवसर पर आरएएस पंकज ओझा, रामास रिसॉर्ट के ऑनर मोहित टेलर, समाजसेवी पवन गोयल, जे.डी. माहेश्वरी, रघु आदित्य, नितिन गोधा और आरजे सूफी भी मौजूद रहे। अतिथियों का सम्मान सत्येन्द्र सिंह, अदिति अग्रवाल, कुणाल सिंह, हनी, वसुंधरा, विक्रम सोनी और हर्षित कोटेचा ने किया।

एग्जिबिशन के दूसरे दिन सोमवार को वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर सुरेन्द्र चौहान का सेशन होगा। साथ ही लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड समारोह और शाम को नज़र-ए-मजलिस पोएट्री सेशन का आयोजन होगा। पहले दिन बड़ी संख्या में लोगों ने तस्वीरें और पेंटिंग्स देखीं और कलाकारों की प्रतिभा की सराहना की।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top