

जयपुर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । जयपुर में तस्वीरों का महाकुंभ लगने जा रहा है। राजस्थान की सबसे बड़ी फोटो एग्जिबिशन जवाहर कला केंद्र की सहभागिता व राजस्थान फोटो फेस्टिवल के तहत जयपुर में एक बार फिर बहुप्रतीक्षित फोटोग्राफी महाकुंभ नज़र फोटो एग्जीबिशन का आयोजन किया जा रहा है। जवाहर कला केन्द्र में एग्जिबिशन का चौथा सीजन 24 से 26 अगस्त तक होगा।
यह तीन दिवसीय भव्य आयोजन भारतवर्ष के फोटोग्राफी प्रेमियों और पेशेवरों के लिए एक अनूठा मंच प्रदान करेगा। इसमें 300 से अधिक प्रतिभागी और 600 से अधिक उत्कृष्ट तस्वीरें प्रदर्शित की जाती हैं। यह एकमात्र ऐसा फेस्टिवल है जहां प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर भारतवर्ष के फोटो पत्रकार, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर, फोटोग्राफी के छात्र और पेशेवर फोटोग्राफर भी हिस्सा लेते हैं। इसमें 8 से अधिक देशों और 12 से अधिक राज्यों के कलाकार अपनी प्रतिभागिता दर्ज करवा चुके हैं।
इसी में तीन तीन पेंटिंग एग्जीबिशन का भी आयोजन हे जिसमें कई प्रसिद्ध आर्टिस्टों की पेंटिंग डिस्प्ले की जाएगी। इसी के साथ तीनों दिन लाइव पेंटिंग भी बनाई जाएगी। प्रदर्शनी में मोबाइल फोन से खींचे गए फोटो को भी प्रदर्शित किए जाते हैं। फोटोग्राफी से जुड़े विभिन्न विषयों पर टॉक सेशन भी आयोजित किए जाएंगे, जहां अनुभवी फोटोग्राफर अपने ज्ञान और अनुभव साझा करेंगे। एग्जीबिशन की संरक्षक रेणुका कुमावत ने बताया 25 अगस्त को वाइल्ड लाइफ पर सेशन ओर तीन फोटोग्राफर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।वही शाम को तस्वीरों पर पोएट्री सेशन शाम ए शब्द की तरफ से किया जाएगा जिसमें तस्वीरों पोएट्री सुनाई जा जाएगी। 26 अगस्त को पोट्रेट फोटोग्राफी का सेशन का आयोजन होगा और शाम को समापन होगा।
—————
(Udaipur Kiran)
