Chhattisgarh

प्रधानमंत्री मोदी की संकल्पना पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी आयोजित

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । आदि सेवा पर्व और सेवा पखवाड़ा तथा विकसित भारत मोदी की संकल्पना पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी आज बुधवार काे कलेक्ट्रेट में लगाई गई। जिला प्रशासन के सहयोग से जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवनी और उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित छायाचित्रों और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया। विधायक प्रणव कुमार मरपची, जिला पंचायत अध्यक्ष समीरा पैकरा, उपाध्यक्ष राजा उपेंद्र बहादुर सिंह, नगरपालिका परिषद गौरेला के अध्यक्ष मुकेश दुबे एवं उपाध्यक्ष रोशनी शर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, अधिकारियों-कर्मचारियों एवं महिलाओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन एवं सराहना किया।

छायाचित्र प्रदर्शनी में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन की झांकी तथा विकास कार्यों को प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी में 30 मार्च 2025 को बिलासपुर में किए गए 33 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का भूमि पूजन एवं शिलान्यास, एक पेड़ मां के नाम, शिक्षा का एक नया अध्याय, डिजिटल से हुई पहचान-डिजिटल से भुगतान-डिजिटल से जीवन आसान, अंतरिक्ष शक्ति, वर्षों का अंधेरा छटा, घर-घर में सूरज उगा, मेरे देश के जवान तुझको शत-शत प्रणाम, आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब, सुधारों का दौर, रक्षा बलों का कायाकल्प, कर्म के प्रति समर्पण, मोदी के बचपन, पाठशाला, माँ से मिला ईमानदारी का संस्कार, देश भक्ति की शक्ति, किताबों के समंदर के गोताखोर, युवा नमो जीवन एक खोज सहित विभिन्न उपलब्धियों की झलक प्रदर्शित की गई।

—————

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top