
माजुली (असम), 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । निमातिघाट से माजुली के अफलामुख घाट की ओर जा रही प्रियानुज-1 नामक यात्री फेरी में गुरुवार को बड़ा हादसा टल गया।
फेरी में कुल 88 यात्री, 3 चार पहिया वाहन और 26 बाइक सवार थे। बीच नदी में पानी घुसने से अफरा-तफरी मच गई। स्थिति को देखते हुए यात्रियों को ब्रहमपुत्र के बीच बने रेत के टापू पर उतार दिया गया।
घटनास्थल से यात्रियों को निकालने और राहत कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीम अफलामुख घाट से रवाना हुई। ज्ञात हो कि इस तरह की घटना पहले भी हो चुकी है। वर्तमान समय में ब्रह्मपुत्र नदी में पानी का स्तर काफी बढ़ा हुआ है। ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
