Sports

फेनेस्टा ओपन नेशनल टेनिस : दिव्या और आकांक्षा दूसरे दौर में पहुंचीं

फेनेस्टा ओपन नेशनल टेनिस

नई दिल्ली, 30 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । राजधानी दिल्ली के डीएलटीए कॉम्प्लेक्स में चल रही 30वीं फेनेस्टा ओपन नेशनल टेनिस चैम्पियनशिप में मंगलवार को गुजरात की दिव्या भारद्वाज और महाराष्ट्र की आकांक्षा निटुरे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विमेंस सिंगल्स के दूसरे दौर में जगह बनाई।

क्वालिफाइंग राउंड से मेन ड्रॉ में पहुंची दिव्या ने तीसरी वरीयता प्राप्त पूजा इंगाले को 6-3, 6-4 से हराकर बड़ा उलटफेर किया। मैच के शुरुआती चरण में स्कोर 3-3 पर बराबरी पर था, लेकिन इसके बाद दिव्या ने लगातार तीन गेम जीतकर पहला सेट अपने नाम किया। दूसरे सेट में भी 3-3 की स्थिति के बाद दिव्या ने पूजा का सर्व तोड़ा और 5-3 की बढ़त लेकर अंतत: मुकाबला जीत लिया।

वहीं दूसरी ओर, महाराष्ट्र की आकांक्षा निटुरे ने अपने पहले ही गेम से बढ़त कायम की और तेलंगाना की पावनी पाठक को सीधे सेटों में मात दी। आकांक्षा ने बेसलाइन पर आक्रामक खेल दिखाते हुए पावनी का सर्व ब्रेक किया और जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया।

डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के सहयोग से और ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन व दिल्ली लॉन टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित फेनेस्टा ओपन को भारत की सबसे बड़ी घरेलू टेनिस चैम्पियनशिप माना जाता है। विजेताओं को कुल 21.55 लाख रुपये से अधिक की पुरस्कार राशि और जूनियर वर्ग में किट भत्ता दिया जाएगा।

अंडर-16 और अंडर-14 वर्ग के मुख्य और क्वालिफाइंग मुकाबले 5 अक्टूबर से 11 अक्टूबर के बीच खेले जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top