Uttrakhand

पब्लिक एक्सपेंडिचर एंड इकॉनमी ग्रोथ इन हरियाणा’ विषय पर की पीएचडी

पीएचडी की मौखिक परीक्षा देने के उपरांत अपने निदेशक के साथ दीपक देशवाल।

नैनीताल, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर नैनीताल के अर्थशास्त्र विभाग में दीपक देशवाल ने ‘पब्लिक एक्सपेंडिचर एंड इकॉनमी ग्रोथ इन हरियाणा’ विषय पर शनिवार को अपनी पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा दी और अपनी पीएचडी पूरी की।

उन्होंने यह शोध विभागाध्यक्ष एवं कला संकायाध्यक्ष प्रो. पद्म सिंह बिष्ट के निर्देशन में पूरा किया। दीपक देशवाल प्रो. बिष्ट के 50वें शोध छात्र हैं।

वर्तमान विभागाध्यक्ष व कला संकायाध्यक्ष प्रो. रजनीश पांडे की अध्यक्षता में परीक्षा संपन्न हुई। इस अवसर पर डॉ. नंदन बिष्ट, डॉ. ऋचा गिनवाल, डॉ. दलीप, डॉ. अमित मेलकानी, डॉ. अंकिता सहित शोध छात्र मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top