मुंबई, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुंबई विश्वविद्यालय (एमयू) में पढ़ रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। विदेशी छात्रों की बढ़ती भागीदारी को देखते हुए एमयू में पीएचडी केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया गया है।
पीएचडी केंद्र स्थापित करने की प्रक्रिया सभी संबंधित प्राधिकरणों की स्वीकृति मिलने के बाद शुरू की जाएगी। एमयू ने विभिन्न शैक्षणिक पहलों के लिए विश्व स्तर की 23 प्रतिष्ठित उच्च शिक्षा संस्थानों के साथ समझौते किए हैं। विश्वविद्यालय ने इस तरह के उभरते क्षेत्रों की ओर आगे बढ़ने की योजना बनाई है। एमयू के उपकुलपति डॉ. रवींद्र कुलकर्णी के अनुसार विदेशी छात्रों की बढ़ती भागीदारी को देखते हुए मुंबई यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों के लिए पीएचडी शोध केंद्र खोलने की योजना बनाई गई है।
अभी हाल में एमयू के छात्र विकास विभाग की ओर से “दिवाली संध्या” कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में 26 से अधिक देशों के वाणिज्यदूत व 61 से अधिक विदेशी छात्रों ने दिवाली का उत्सव मनाया और भारतीय व्यंजन का स्वाद चखा। इस कार्यक्रम में अर्जेंटीना, बेलारूस, ब्राजील, चिली, चीन, फ्रांस, चेक रिपब्लिक, मिस्र, इण्डोनेशिया, ईरान, इटली, जापान, मॉरीशस, मेक्सिको, ओमान, पनामा, नॉर्वे, रूस, श्रीलंका, थाईलैंड, तुर्की, वियतनाम, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और यमन सहित कई देशों के वाणिज्यदूत और विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विदेशी छात्र शामिल हुए थे।
—————
(Udaipur Kiran) / वी कुमार
