
-एक साल के भीतर बनकर तैयार होगा यह भवन
-मानेसर नगर निगम की मेयर ने किया शिलान्यास
गुरुग्राम, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नगर निगम मानेसर की मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने शुक्रवार को गांव कासन में बनने वाले प्राइमरी हेल्थ सेंटर (पीएचसी) भवन का शिलान्यास किया। भवन के निर्माण पर नगर निगम चार करोड़ 72 लाख रुपये खर्च करेगा। यह भवन एक साल में बनकर तैयार होगा।
इस अवसर पर मेयर डा. इंद्रजीत कौर यादव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि एक एकड़ में बनने वाला यह भवन दो मंजिला होगा। इसमें करीब 60 कमरें बनाए जाएंगें। पीएचसी के निर्माण के बाद लोगों को गांव में ही अच्छा ईलाज मिलेगा। मरीजों के लिए ओपीडी व ऑपरेशन थिएटर की सुविधा भी होगी। मेयर ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में लोगों की सहूलियत को देखते हुए जरूरी कामों को प्राथमिकता से किया जा रहा है। निगम क्षेत्रवासियों को साफ पानी, अच्छी सडक़ें, पार्क, स्वच्छता जैसी सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है।
इस दौरान मेयर ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि गांव की जरूरत के मुताबिक सभी काम पूरे किए जाएंगें। उन्होंने कहा कि निगम की ओर से किए जा रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता में कोई कमी मिलती है, तो इसके बारे में उन्हें सूचित किया जाए। इस दौरान उनके साथ पार्षद भूपेंद्र, निगम के एसडीओ अमन राठी, जेई पुनीत कुमार सहित गांव कासन के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran)
