Uttrakhand

नई जगह पर सुशीला तिवारी अस्पताल में खुलेगी फार्मेसी

सुशीला तिवारी अस्पताल

हल्द्वानी, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । सुशीला तिवारी अस्पताल यानि एसटीएच में मरीज और तीमारदारों के लिए नई जगह पर फार्मेसी खुलने की तैयारी हो गई है। अभी तक इमरजेंसी के पास दो काउंटरों के साथ फार्मेसी चल रही है। केवल दो काउंटर होने के कारण मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ता है।

एसटीएच के मुख्य गेट के पास पहले अनुबंध मेडिकल स्टोर था। लंबे समय तक कोर्ट में मामला चला और पिछले साल इसे खाली कर मेडिकल कॉलेज के हैंडओवर कर दिया गया। काफी समय तक खाली रहने के बाद इस जगह पर फार्मेसी खोलने का निर्णय लिया गया।

अस्पताल में रोज दो हजार से अधिक की ओपीडी होती है। इमरजेंसी वार्ड के पास दो काउंटर की पुरानी फार्मेसी में मरीजों को दवा के लिए लाइन लगी रहती है, अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदार भी यहीं से दवा लेते हैं। इससे काफी वक्त बर्बाद होता है। ऐसे में अब नई फार्मेसी में करीब चार काउंटर खुलने जा रहे हैं, इससे मरीजों को राहत मिल सकेगी। यहां दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी अलग से काउंटर बनेगा।

रात नौ बजे तक खुलेगा केंद्र: एसटीएच में मरीजों के हित में जन औषधि केंद्र को रात नौ बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया है। सुशीला तिवारी अस्पताल में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की कई बार शिकायतें आ चुकी हैं। दो काउंटर की जगह होने के बाद भी एक ही से मरीजों को दवा दी जाती है। दोपहर में ही जन औषधि केंद्र बंद हो जाता है। करीब 15 दिन पहले प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने केंद्र संचालक को कड़ा पत्र लिखकर मरीजों के हित में जन औषधि केंद्र रात तक खोलने के लिए कहा था। उन्होंने चेतावनी दी थी कि सितंबर में करार खत्म होने के बाद आगे इस पर विचार भी किया जाएगा। इसके बाद एजेंसी फार्मास्यूटिकल्स एंड मेडिकल डिवाइस ब्यूरो आॅफ इंडिया के जीएम लोकेश शर्मा ने बताया कि जन हित में जन औषधि केंद्र को सुबह 8.30 बजे से रात नौ बजे तक खोला जाएगा।

प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी का कहना है कि रैक बना दिए गए हैं। पु​ताई भी हो चुकी है। यहां दवाइयां रखने के बाद अगले हफ्ते तक नई फार्मेसी को खोल दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI

Most Popular

To Top