
नई टिहरी, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जनपद में विश्व फार्मासिस्ट दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिला डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसियेशन ने जिला अस्पताल में मरीजों को फलों का वितरण किया जबकि सीएचसी चौंड में फार्मासिस्टों ने मरीजों का फलों का वितरण किया।
विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर जनपद टिहरी में कार्यरत समस्त फार्मेसी अधिकारियों ने जनपद की विभिन्न चिकित्सा इकाइयों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। फार्मेसी अधिकारियों ने फार्मेसी व्यवसाय और उसके नए और विस्तृत आयामों पर विमर्श किया गया। इस क्रम में जिला चिकित्सालय बौराड़ी में भर्ती रोगियों को फार्मेसी अधिकारी संगठन के पदाधिकारियों ने फल वितरित किए।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष रघुबीर सिंह रांगड़, सचिव विनोद सकलानी, कोषाध्यक्ष पुरषोड़ा, प्रेम लाल शाह, राकेश मोहन भट्ट, अनूप कृषाली आदि फार्मेसी अधिकारी मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एलोपैथ संघ के जिला प्रभारी विक्रम महर के नेतृत्व में सीएचसी चौण्ड लंबगांव में विश्व फार्मासिस्ट दिवस के मौके कार्यक्रम का आयोजन कर फलों का वितरण मरीजों को किया। आम जनों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का प्रसार भी किया गया।
इस मौके पर बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट एलोपैथ संघ के जिला प्रभारी विक्रम महर, जिला मीडिया प्रभारी रविंद्र पोखरियाल, ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश नौटियाल, उपाध्यक्ष हरीश पैन्यूली, सचिव हितेंद्र कुड़ियाल, कोषाध्यक्ष गणेश रमोला, गिरवीर बगियाल,पंकज पोखरियाल आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / प्रदीप डबराल
