
औरैया, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में थाना फफूंद पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने दो लोगों को अवैध पटाखों के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद आतिशबाजी की कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने रविवार बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में बूढ़ानपुर निवासी बांके बिहारी और बाबा का पुरवा का रहने वाला अमन खां
शामिल है। एक अन्य आरोपित नफीश खां अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने उनके कब्जे से करीब 6 क्विंटल 76 किलोग्राम अवैध बारूद, पोटाश और देसी पटाखे बरामद किए हैं। दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई में एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रशांत सिंह और थाना फफूंद प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाल अपनी टीम के साथ शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
