Haryana

पीजीआई रोहतक में अनुबंधित कर्मचारियों की भूखहड़ताल जारी, महिला कर्मचारी की बिगडी तबीयत

फोटो कैप्शन 30आरटीके1 : पीजीआईएमएस की ईमरजेंसी में भर्ती महिला कर्मचारी -----------

रोहतक, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा कौशल रोजगार निगम के अंतर्गत शामिल करने की मांग को लेकर पीजीआईएमएस के अनुबंधित कर्मचारियों की भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान भूख हड़ताल पर बैठी एक महिला कर्मचारी की ज्यादा तबीयत बिगड गई और एबुलेंस बुलाकर तुंरत उसे पीजीआई के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, जहां महिला की हालत अब ठीक बताई जा रही है।

तीन महीने से लगातार अनुबंधित कर्मचारी अपनी मांग को लेकर आंदोलनरत है, लेकिन अभी तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई है। पीजीआई के अनुबंधित कर्मचारियों का कहना है कि जब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्पष्ट कर चुके है कि सभी विभागों में ठेका प्रथा खत्म की जा चुकी है और कर्मचारियों को एचकेआरएन के तहत शामिल किया जाएगा, तो पीजीआई प्रबंधन क्यों सरकार के आदेशों का पालन नहीं कर रहा है। पीजीआई के लगभग 1200 से अधिक अनुबंधित कर्मचारी है, जोकि एचकेआरएन में शामिल होने की मांग को लेकर आंदोलनरत है।

शनिवार को भूख हड़ताल पर बैठे महिला कर्मचारी ईशवंती की तबीयत ज्यादा बिगड गई, जिससे ईमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। अनुबंधित कर्मचारियों ने साफ साफ कहा कि जब तक पीजीआई प्रबंधन हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत अनुबंधित कर्मचारियों को शामिल नहीं करता है तब तक उनकी भूख हड़ताल जारी रहेगी। इस मामले को लेकर पीजीआई प्रबंधन का कहना है कि सरकार को अवगत करा दिया गया है और जल्द ही कर्मचारियों की मांग को पूरा कर दिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top