जम्मू, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
श्रीनगर शहर में पेट्रोल की भारी कमी देखने को मिल रही है। सिविल लाइंस इलाकों में कई पेट्रोल पंप पूरी तरह खाली हो गए हैं जिससे लोगों को ईंधन के लिए परेशानी झेलनी पड़ रही है। पेट्रोल की सप्लाई बाधित होने के कारण वाहन मालिकों को मुश्किलें आ रही हैं और लंबी कतारें भी देखने को मिल रही हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि जल्द से जल्द पेट्रोल आपूर्ति बहाल की जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
