CRIME

पेट्रोल पम्प से हुए लूटकांड का दो घंटे के भीतर खुलासा, 50 हजार जाली नोट के साथ दो गिरफ्तार

अररिया फोटो:एसपी पीसी में जानकारी देते

अररिया 12 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) । अररिया के जोकीहाट स्थित नाज फ्यूल सेंटर पेट्रोल पम्प में रविवार को नोजल मैन से हुए लूटकांड का पुलिस ने दो घंटे के भीतर खुलासा कर लिया।

मामले में पुलिस ने लूटकांड में शामिल दो बदमाशों को दो पिस्टल,पांच कारतूस,लूटी गई पचास हजार रूपये,घटना में प्रयुक्त अपाची बाइक,50 हजार जाली नोट के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस बात की जानकारी रविवार शाम एसपी अंजनी कुमार ने दी।

एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि जोकीहाट स्थित नाज फ्यूल सेंटर में रविवार सुबह काले रंग के अपाची बाइक पर सवार होकर दो बदमाश तीन सौ रूपये का पेट्रोल लेने के बहाने पेट्रोल पंप परआए। बाइक पर सवार बदमाशों ने कार्यरत कर्मचारी नोजल मैन पूर्णिया के सरसी वार्ड संख्या छह के रहने वाले 28 वर्षीय अरुण कुमार पिता उमेश पोद्दार को हथियार का भय दिखाकर उनसे पचास हजार रूपये लूट कर फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ सुशील कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल द्वारा सीसीटीवी के फुटेज और तकनीकी अनुसंधान का सहारा लेते हुए जोकीहाट थाना क्षेत्र के मटियारी निवासी मो. रोजिद उर्फ सद्दाम पिता मो.शमशुल हक और मो.जाहिद पिता मो.हबीब को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त काले रंग की अपाची बाइक संख्या बीआर 38 एपी/2647 के साथ लूटी हुई पचास हजार रूपये, दो पिस्टल, 5 कारतूस, प्लास्टिक का एक लाइटर गन, एक मोबाइल बरामद किया।

एसपी ने बताया कि मो. रोजिद उर्फ सद्दाम के घर में छापेमारी की क्रम में 50 हजार का जाली नोट भी बरामद किया गया। जिसकी जांच विशेष टीम के द्वारा की जा रही है।

गिरफ्तार दोनों बदमाशों ने पूछताछ के क्रम में जोकीहाट थाना कांड संख्या 331/25 दिनांक 8 अक्टूबर 2025 धारा 309(6) बीएनएस में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। यह मामला जोकीहाट थाना क्षेत्र के भेभड़ा ओवरब्रिज के आगे टोल प्लाजा के पास मोबाइल छिनतई का है।

एसपी ने बताया कि पेट्रोल पंप लूटकांड मामले में जोकीहाट थाना में कांड संख्या 338/25 दिनांक 12.10.2025 धारा 309(4) बीएनएस और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।वहीं बरामद हथियार को लेकर जोकीहाट थाना में कांड संख्या 339/25 दिनांक 12.10.2025 धारा 317(4), 178 बीएनएस, 25(1-बी), 26, 35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

छापेमारी दल में जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा,एसआई रजनीकांत कुमार,इम्तियाज खान,सोनाली कुमारी,बसंत सिंह,सुभाष चन्द्रा और थाना के सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top