
सोनीपत, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सोनीपत
में पेट्रोल पंप से तेल डलवाकर भागने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ताजा मामला रोहतक-पानीपत
हाईवे पर गांव माहरा स्थित बालाजी फिलिंग स्टेशन का है, जहां कार चालक तेल डलवाने के
बाद बिना भुगतान किए फरार हो गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पंप
प्रबंधक के अनुसार, शुक्रवार दोपहर बाद एक स्विफ्ट डिजायर कार पंप पर आई। चालक ने
2800 रुपए का डीजल डालने के लिए कहा। जैसे ही मशीन पर 2600 रुपए का आंकड़ा आया, ड्राइवर
अचानक गाड़ी भगाकर भाग गया। भागते समय डीजल का पाइप भी गाड़ी के साथ घिसटता चला गया,
जिससे मशीन को नुकसान पहुंचा।
सीसीटीवी
फुटेज में स्पष्ट दिखा कि जैसे ही 2600 रुपए का डीजल भराने के बाद आरोपी तेज रफ्तार से गाड़ी
दौड़ा देता है। पाइप नीचे गिरता है और कर्मचारी उसके पीछे दौड़ते नजर आते हैं। प्रबंधक
ने बताया कि कार में दो युवक सवार थे। उन्होंने कहा कि गोहाना क्षेत्र में इस तरह की
घटनाएं अब आम हो चुकी हैं और पुलिस कार्रवाई में ढिलाई बरत रही है। चौकी पास होने के
बावजूद आरोपी आसानी से फरार हो जाते हैं। आरोप है कि पुलिस शुरुआती जांच के बाद एफआईआर
और कार्रवाई की जानकारी नहीं देती। उन्होंने बताया कि कुछ गिरोह कारों पर बाइक के नंबर
प्लेट लगाकर पेट्रोल पंपों से तेल डलवाकर भाग रहे हैं, जिससे पुलिस को पहचान में कठिनाई
होती है। सूचना
मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस
ने आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया है और दावा किया है कि आरोपियों को जल्द
गिरफ्तार किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
