Madhya Pradesh

भाेपाल: बिलखिरिया टीआई की कार को पेट्राेल टैंकर ने मारी टक्कर

बिलखिरिया टीआई की कार को पेट्राेल टैंकर ने मारी टक्कर

भोपाल, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी भोपाल के करोंद चौराहा और ट्रूबा कॉलेज के बीच बिलखिरिया थाने के टीआई की कार काे तेज रफ्तार पेट्राेल से भरे टैंकर ने पीछे से जाेरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद टीआई की कार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर खंबे से टकराकर रुक गई। हादसे में टीआई घायल हुएहैं। उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे के बाद आराेपित टैंकर चालक माैके से भाग निकला। निशातपुरा पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा लिया है। फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकी है।

निशातपुराथाना एएसआई रतिराम गौतम के मुताबिक बिलखिरिया थाना टीआई उमेश चौहान संजीव नगर में रहते हैं। हर रोज की तरह शनिवार काे वह अपनी निजी कार से बिलखिरिया थाने जाने के लिए घर से निकले थे। इस दाैरान जैसे ही वाे न्यू जेल रोड से करोंद की तरफ जाते समय ट्रूबा कॉलेज के पास उनकी कार को पीछे से एक टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर हाेते ही कार बेकाबू होने के बाद पहले डिवाइडर से टकराई फिर खंबे में टकराने के बाद रुक गई। इससे कार में सवार टीआई को सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई हैं। लाेगाें ने तुरंत उन्हें इलाज के लिए पीपुल्स अस्पातल में भर्ती कराया।

एएसआई रतिराम गौतम घायल टीआई के बयान दर्ज करने पीपुल्स अस्पातल पहुंचे हैं। घायल टीआई से मुलाकात करने एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने पेट्रोल से भरे टैंकर को जब्त कर लिया है। जिसे थाने में खड़ा किया गया है। टैंकर मालिक से आरोपी चालक के संबंध में पूछताछ की जाएगी। जिसके बाद उसकी पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top