
मथुरा, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । कार में दम घुटने से पालतू कुत्ते की माैत हो गई। वृंदावन पार्किंग में खड़ी कार के अंदर कुत्ता करीब तीन घंटे तक तड़पता रहा। वहां मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकालने की काफी कोशिश की, मगर लॉक होने के कारण खुल नहीं सका। और कुत्ते की मौत हो गई।
वृंदावन की शैय्या अस्पताल के पास स्थित पार्किंग में एक मार्मिक दृश्य देखने को मिला। एक श्रद्धालु अपनी कार में कुत्ते को बंद कर पूजा में चले गए। तेज धूप और बंद कार की गर्मी में कुत्ता बुरी तरह तड़पता रहा। आसपास के लोगों ने जब कार के अंदर कुत्ते की कराहने की आवाजें सुनीं तो उन्होंने तुरंत दरवाजा खोलने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं खुल पाया। कुछ लोगों ने शीशा तोड़कर बाहर निकालने को कहा तो लोगों ने फंसने के डर से मना कर दिया। फिर ताला खोलने वाले को बुलाया। दरवाज़ा खुलते ही देखा गया कि कुत्ता अधमरा हो चुका था। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने पहले ही कार स्वामी से अनुरोध किया था कि वह कुत्ते को बाहर बांध दें लेकिन श्रद्धालु ने बात अनसुनी कर दी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बंद कार में दम घुटने से जूझते उस मासूम जीव की हालत देख हर किसी की आंखें नम हो गईं। जब कुत्ते को बाहर निकाला गया, तो उसकी मौत हो गई।
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
