नई दिल्ली, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । दक्षिण पूर्वी जिले क निज़ामुद्दीन में पार्किंग विवाद में गरुवार देर देर रात एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान आसिफ कुरैशी (42 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
मृतक की पत्नी ने कहना है कि जानबूझ कर साजिश के तहत उसके पति को मारा गया है। उसके मुताबिक रात करीब 9.30-10.00 बजे गेट पर कुछ लोगों ने स्कूटी लगा दी। आसिफ ने कहा कि उनसे स्कूटी थोड़ी आगे खड़ी करने को कहा तो लड़का गाली देने लगा और
किसी नुकीली चीज आसिफ के सीने पर हमला कर दिया। जबतक परिजनों ने वहां पहुंचकर देखा तो आसिफ की मौत हो चुकी थी।
आसिफ के चाचा सलीम कुरैशी ने बताया कि हमलावार दो लोग थे और उन्होंने मिलकर आसिफ को मारा।
दक्षिण पूर्वी जिले के डीसीपी हेमंत तिवारी के अनुसार आसिफ कुरैशी अपने परिवार के साथ भोगल, जंगपुरा में रहते थे। बीती देर रात लगभग 10:30 बजे आरोपितों के साथ स्कूटर पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद उनकी हत्या कर दी गई। विवाद के दौरान, एक आरोपित ने पीड़ित के सीने पर किसी नुकीली चीज से वार किया, जिससे पीड़ित की मौत हो गई।
पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर दो आरोपितों की गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान उज्ज्वल और गौतम के रूप में हुई है।
—–
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
