Uttrakhand

पारिवारिक क्लेश में व्यक्ति ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत

हरिद्वार, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । लक्सर की नगर पंचायत क्षेत्र सुल्तानपुर में गुरुवार की शाम पारिवारिक विवाद से आहत एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक की पहचान हुकम सिंह कूगल (55) निवासी सुल्तानपुर नगर पंचायत के रूप में हुई है। पड़ोसियों के अनुसार हुकम सिंह सरल और सीधा-साधा स्वभाव के व्यक्ति थे। बीते दिनों किसी बात को लेकर उनके छोटे पुत्र कोकिन और पुत्रवधू से मनमुटाव चल रहा था। इसी विवाद को लेकर गुरुवार को परिवार में झगड़ा भी हुआ। आहत होकर हुकम सिंह ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने उन्हें गंभीर हालत में हरिद्वार के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि नगर पंचायत सुल्तानपुर क्षेत्र से जहरीला पदार्थ खाने की सूचना मिली थी। व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top