सिरसा, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । सिरसा जिला के गांव बाजेकां के निकट गुरुवार को ट्रेन के नीचे आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जानकारी के अनुसार हिसार से सिरसा आने वाली टे्रन की चपेट में अज्ञात व्यक्ति आया है। मृतक व्यक्ति की उम्र करीब 34 साल बताई जा रही है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि व्यक्ति कहा का है और उसने आत्महत्या की है या ट्रेन की चपेट में आया है। फिलहाल शव को पहचान के लिए नागरिक अस्पताल के मोर्र्चरी हाउस में रखवाया गया है। इसके अलावा पुलिस ने भाखड़ा नहर से एक युवक का शव बरामद किया है। ग्रामीणों ने गांव पन्नीवाला रूलदू के निकट नहर में शव बहता हुआ देखा। सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। पुलिस ने इसकी सूचना आसपास के थानों में दी है ताकि शव की पहचान हो सके।
करंट लगने से व्यक्ति की मौत
सिरसा शहर की अनाज मंडी क्षेत्र में झंडा लगाते समय करंट लगने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। मृतक मनोज के परिजनों ने बताया कि वह अनाज मंडी में आयोजित होने वाले जागरण के लिए झंडा लगा रहा था। इसी दौरान झंडे की पाइप बिजली की तारों को छू गई, जिससे मनोज को जोरदार करंट लगा और वह नीचे गिर गया। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल में पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मनोज के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि परिवार के गुजर बसर के लिए पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाए। वहीं पुलिस ने परिजनों के बयान लेकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
