
औरैया, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश औरैया के सदर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार शाम नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। पांडरी बाबा मंदिर के पास भाऊपुर निवासी 53 वर्षीय राजपाल पुत्र घनाराम सड़क पार कर मंदिर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कानपुर से इटावा की ओर जा रहे अज्ञात कंटेनर ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। राजपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और घायल को 50 शैया अस्पताल, औरैया ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि हादसे के बाद भी यातायात सुचारू रूप से चलता रहा और किसी प्रकार की कानून-व्यवस्था की स्थिति नहीं बनी। मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया गया है। फिलहाल पुलिस अज्ञात कंटेनर ट्रक की तलाश कर रही है। वाहन की पहचान होते ही चालक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
