
सिलीगुड़ी, 30 जून (Udaipur Kiran) । प्रधान नगर थाने की पुलिस ने मल्लागुड़ी इलाके में अभियान चलाकर आग्नेयास्त्र के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम धीरज कुमार है। वह झारखंड का निवासी है। उसके पास से एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, रविवार देर रात प्रधान नगर थाने की पुलिस ने मल्लागुड़ी इलाके में अभियान चलाया। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद जब व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पास से आग्नेयास्त्र बरामद हुआ। जिसके बाद शख्स को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को संदेह है कि संदिग्ध व्यक्ति किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए झारखंड से सिलीगुड़ी आया था। प्रधान नगर थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
