Uttrakhand

बदरीनाथ हाईवे पर मैठाणा भू-धसाव का हो स्थाई समाधान : सीडीओसमीक्षा

गोपेश्वर में हाइवे भू-धंसाव की समीक्षा करते हुए।

गोपेश्वर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । बदरीनाथ हाइवे पर मैठाणा में भू-धसाव के चलते हाइवे के क्षतिग्रस्त हिस्से के सुधारीकरण के कार्यों की मुख्य विकास अधिकारी चमोली अभिषेक त्रिपाठी ने समीक्षा करते हुए एनएचआईडीसीएल को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।

सीडीओ त्रिपाठी ने बदरीनाथ हाईवे पर एनएचआईडीसीएल की ओर से मैठाणा में किए जा रहे सुधारीकरण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों को हाईवे सुधारीकरण को लेकर तेजी से कार्य करने और सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने को कहा। उन्होंने हाईवे के क्षतिग्रस्त हिस्से पर यातायात को सुचारू और सुरक्षित बनाए रखने के सभी इंतजाम जल्द पूरे करने को कहा।

उन्होंने हाईवे के क्षतिग्रस्त हिस्सों पर साइनेज लगवाने और वाहनों की सुचारू आवाजाही के लिए पुलिस के जवानों के साथ एनएचआईडीसीएल के कर्मचारियों की तैनाती करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मैठाणा भू-धंसाव क्षेत्र के सुधारीकरण के लिए एनएचआईडीसीएल की तकनीकी सहयोग कंपनी के अधिकारियों को भी शीघ्र क्षेत्र का निरीक्षण करने को लेकर वार्ता की। एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों को सुधारीकरण अथवा अन्य विकल्पों पर विचार कर योजनाबद्ध रुप से कार्य करने के निर्देश दिए। जिससे हाईवे पर बार-बार हो रहे परेशानियों का स्थाई समाधान किया जा सके।

इस मौके पर एनएचआईडीसीएल के जीएम अजय बत्रा, प्रबंधक अंकित राणा, परियोजना निदेशक आंनद भाकुनी, जिला विकास अधिकारी केके पंत, अर्थ एवं संख्या अधिकारी विनय जोशी आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top