
जयपुर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव रवि जैन ने मंगलवार को ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय में सभी जोन एवं मुख्यालय उपायुक्तों, अधिशासी अभियंताओं और अन्य अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक ली। करीब दो घंटे से अधिक चली इस बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, रात्रिकालीन सफाई, जीवीपी पॉइंट का सौंदर्यीकरण, ऑनलाइन सेवाओं की पेंडेंसी, राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतों का निस्तारण, बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन और पौधारोपण जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। बैठक में निदेशक प्रतीक जुईकर, उपनिदेशक क्षेत्रीय विनोद राजपुरोहित, आयुक्त डॉ. गौरव सैनी और अतिरिक्त आयुक्त सीमा कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
शासन सचिव ने अधिकारियों से कहा कि सफाई व्यवस्था पर विशेष फोकस किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2025 में जयपुर पहले पायदान पर आए, इसके लिए अभी से मिशन मोड पर काम शुरू किया जाए। सभी जोन उपायुक्त प्रतिदिन फील्ड में जाकर आमजन की शिकायतें सुनें और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन तय समय सीमा में हो। ऑनलाइन कार्य ऑनलाइन ही पूरे किए जाएं और ई-फाइल डिस्पोज़ल टाइम 5 घंटे से अधिक नहीं होना चाहिए।
शासन सचिव ने सभी जोन डीसी को निर्देश दिया कि वे आगामी दिनों में रात 8 से 10 बजे के बीच फील्ड में जाएं। मुख्य मार्गों पर बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों का निरीक्षण कर उन्हें तुरंत ठीक करवाएं। साथ ही, स्वच्छता, ऑनलाइन शिकायतों का निस्तारण और अतिक्रमणों पर कार्रवाई जैसे विभिन्न मापदंडों पर जोन उपायुक्तों की रैंकिंग प्रणाली भी शुरू करने के आदेश दिए। इससे प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और कार्यों में तेजी आएगी।
शासन सचिव रवि जैन ने हाईकोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए जयपुर में लगातार बढ़ रहे डॉग बाइट मामलों को गंभीरता से लिया। उन्होंने श्वानों की जन्मदर रोकने, टीकाकरण और बधियाकरण की प्रक्रिया को सख्ती से लागू करने के आदेश दिए। इसके लिए विशेष टीमों का गठन करने, आवारा श्वानों की पकड़-धकड़, खूंखार कुत्तों पर कार्रवाई और कोर्ट के आदेशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी निगम और अन्य निकायों को दिए।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
