
अजमेर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉईज यूनियन के 22वें वार्षिक अधिवेशन में शनिवार को रेलवे स्टेशन से दो किलोमीटर लंबी रैली निकाली गई। रैली में बीकानेर, जोधपुर, जयपुर और अजमेर मंडलों के 2,000 से अधिक रेल कर्मचारियों ने लाल टी-शर्ट पहनकर भाग लिया, जबकि महिलाएं लाल ड्रेस, साड़ी और छाता लेकर शामिल हुईं। रैली रेलवे स्टेशन से मदार गेट, गांधी भवन, कचहरी रोड होते हुए ए.डी.एस.ए. ग्राउंड पहुंची।
ए.डी.एस.ए. ग्राउंड में यूनियन के दिवंगत नेताओं को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। उद्घाटन सत्र में ऑल इंडिया रेलवेमैन्स फेडरेशन के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने कहा कि कर्मचारियों की मांगों पर सरकार की उदासीनता को देखते हुए यदि जल्द सुधार नहीं हुआ, तो देशव्यापी आंदोलन होगा। उन्होंने आठवें वेतन आयोग के गठन और भत्तों में देरी, बोनस भुगतान की सीमा, रनिंग कर्मचारियों के किलोमीटर भत्ते, पुराने और नए पेंशनरों के वेतन लाभ में समानता जैसी लंबित मांगों को उठाया।
कार्यकारी अध्यक्ष जे.आर. भोसले ने कहा कि कैडर रिस्ट्रक्चरिंग और उच्च ग्रेड में पदोन्नति, पॉइंट्समैन वेतन संरचना, और सुरक्षा कोटि स्टाफ के भत्तों पर शीघ्र निर्णय आवश्यक है। यूनियन महामंत्री मुकेश माथुर ने जीडीसीई अधिसूचना, ट्रैकमेंटेनर पेट्रोलिंग सीमा, पदों के स्थानांतरण पर रोक और आउटसोर्सिंग बंद करने की मांग की।
अधिवेशन में जोधपुर, जयपुर, बीकानेर और अजमेर से कई वरिष्ठ यूनियन नेता और हजारों रेल कर्मचारी शामिल हुए। सभी प्रतिनिधि सत्र में लंबित मांगों पर प्रस्ताव लाए गए और आगे की कार्रवाई के लिए एक्शन प्लान तय किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
