एथेंस/साइरोस, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । ग्रीस के साइरोस द्वीप पर मंगलवार को फिलीस्तीन के समर्थन में हुए एक बड़े विरोध प्रदर्शन की वजह से इजराइली पर्यटकों को लेकर पहुंचे ‘क्राउन आइरिस’ क्रूज को बिना रुके ही वापस लौटना पड़ा।
यह स्थिति तब बनी जब एक इजराइली क्रूज जहाज क्राउन आइरिस साइरोस द्वीप के बंदरगाह पर पहुंचा। उस जहाज पर लगभग 1,700 इजराइली पर्यटक सवार थे और ग्रीस के द्वीप पर उतरने वाले थे, लेकिन उनके आगमन का विरोध करते हुए 150 से अधिक लोगों ने फिलीस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन किया। इस विरोध के चलते कोई भी यात्री जहाज उतर नहीं सका और क्रूज को मजबूरन वापस लौटना पड़ा।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने बंदरगाह पर फिलिस्तीनी झंडे लहराए और स्टॉप द जेनेसाइड तथा नो अकाउंट इन हेल जैसे बैनर उठाए। नारों और बैनरों के माध्यम से प्रदर्शनकारी गाजा में जारी युद्ध और मानवीय संकट के प्रति अपना विरोध जता रहे थे। बताया गया कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और किसी भी प्रकार की हिंसा की घटना नहीं घटी।
इस क्रूज का संचालन इजराइल की मनो क्रूज नामक कंपनी करती है। कंपनी की ओर से बताया गया कि जहाज अब अपने अगले पड़ाव साइप्रस की ओर रवाना हो चुका है।
ग्रीस की तटरक्षक बल (कोस्ट गार्ड) ने पुष्टि की कि जहाज ने दोपहर बाद (स्थानीय समयानुसार) अपनी यात्रा फिर से शुरू की, जो कि निर्धारित समय से पहले था। हालांकि, उन्होंने इसके अतिरिक्त कोई अन्य जानकारी नहीं दी।
——————-
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
