
वाराणसी, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली से शुरू हुई गुरु गोबिंद सिंह जी और माता साहिब कौर जी के पवित्र चरण पादुकाओं की ऐतिहासिक “गुरु चरण सुहावे पवित्र यात्रा” गरुवार काे वाराणसी पहुंची। यहां महमूरगंज स्थित हर्ष गैस एजेंसी के पास भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि और वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
चरणपादुका यात्रा में शामिल वाहनों के गुरुद्वारा के लिए आगे बढ़ने पर आकाशवाणी के सामने पर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, रथयात्रा पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रवीन्द्र जायसवाल ने हाथ जोड़कर, शीश नवाकर, वंदन करते हुए स्वागत किया। रथ यात्रा से गुरुबाग में गुरुद्वारा के निकट शहर दक्षिणी विधायक नीलकंठ तिवारी ने यात्रा में रखी गई चरण पादुकाओं के सामने अपना शीश नवा दिया और पादुका लेकर चल रहे संतों ने विधायक के गले में प्रसाद स्वरूप माला डाल दी।
चरण पादुका यात्रा के दर्शन के लिए महमूरगंज से गुरुबाग स्थित गुरुद्वारा तक सैकड़ों लोगों ने हाथों में पुष्प लेकर स्वागत करते हुए यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। सिख समाज और वाराणसी के प्रतिष्ठित समाजसेवी, दुकानदार, महिलाएं भी बड़ी संख्या में यात्रा का स्वागत करने के लिए शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
