
धमतरी, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नवरात्रि के अष्टमी पर्व पर 30 सितंबर को गांधी मैदान में धमतरी पुलिस ने नागरिकों को सुरक्षा और जागरूकता का अनोखा संदेश दिया। गुम मोबाइल वापसी अभियान के तहत 108 मोबाइल उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे गए। फोन पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने पुलिस की इस पहल की सराहना की। अभियान के अंतर्गत अब तक 570 से अधिक मोबाइल नागरिकों को वापस किए जा चुके हैं।
कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक, पोस्टर और बैनरों के जरिए सायबर अपराध से बचाव, नशा मुक्ति और यातायात नियमों का संदेश दिया गया। ऑनलाइन ठगी, फेक लिंक और धोखाधड़ी से सावधान रहने की अपील की गई, वहीं हेल्मेट और सीट बेल्ट की अनिवार्यता पर भी जोर दिया गया। नशे से दूर रहकर जिम्मेदार नागरिक बनने का संकल्प दिलाया गया। यातायात सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए पुलिस ने 50 नि:शुल्क हेल्मेट बांटे और साफ संदेश दिया कि हेल्मेट चालान से बचने का साधन नहीं, जीवन की सुरक्षा का कवच है। सड़क हादसों में घायलों की मदद करने वाले दो नागरिकों को गुड सेमेरिटन सम्मान भी प्रदान किया गया। पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने कहा कि नागरिक किसी भी प्रकार के लालच में न आएं और हमेशा सतर्क रहें। सतर्कता से न केवल वे स्वयं सुरक्षित रहेंगे बल्कि साइबर अपराध जैसी घटनाओं पर भी रोक लगेगी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 100 से अधिक जागरूकता कार्यक्रमों के जरिए हजारों लोगों को शिक्षित किया गया है।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणीशंकर चन्द्रा, सीएसपी अभिषेक चतुर्वेदी, डीएसपी मोनिका मरावी, कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई, यातायात प्रभारी, साइबर प्रभारी चंद्रशेखर शर्मा, मीडिया प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
