किशनगंज,23सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के सबसे बड़े व्यवसायिक मंडी बिशनपुर बाजार में सैकड़ों लोगों और दुकानदारों का गुस्सा स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर सोमवार को फूटा। व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकानें बंद रख कर स्मार्ट मीटर लगाने के प्रति अपना विरोध दर्ज कराया है। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी करके प्रदर्शन भी किया है।
लोगों ने बताया कि बीते 19 सितंबर को बिशनपुर बाजार स्थित जामे मस्जिद कैंपस में दो दुकानों की लाइट विभाग ने काट दी। दुकानदारों ने स्मार्ट मीटर लगाने से मना कर दिया था। दुकानदारों का आरोप है कि बिजली विभाग जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाने के लिए दबाव बना रहा है
लोगो ने कहा कि उनकी मांग है कि सरकार पहले ढाई सौ यूनिट बिजली फ्री करे। इसके साथ ही लोगों ने कहा कि कुछ ना कुछ कारणों से हर रोज घंटों बिजली गुल रहती है। इसे पहले ठीक कराए। हर फीडर में मानव बल सहित विभागीय मेंटेनेंस कर्मी की नियुक्ति की जाए। बिजली कनेक्शन के लिए जेई की ओर से मीटर के नाम पर दो हजार रुपए लिया जा रहा है। उसे बंद किया जाए।
(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह