HimachalPradesh

तालों, सेरटा व नगोली गांव में तेंदुएं के आंतक से लोग परेशान

नाहन, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत गांव सेरटा, तालों,बोहला व नगोली में लोग पिछले लम्बे समय से तैंदुऐ के आंतक से परेशान हो रहे हैं। रात्रि में तो लोगों के घरों के पास से तथा पशु शालाओं के पास से कई बार गुजरते हुए देखे गए परंतु दिन में व सुबह-शाम को भी घरों के आस पास देखा जा रहा है। वहीं नगोंली निवासी जोगेंद्र सिंह की दो बकरे व एक बकरी तेंदुआ उठा कर ले गया तथा कई लोगों के कुत्तों को ले गया जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। क्षेत्र के लोगों ने विभाग तथा प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में तैंदुऐ की समस्या का समाधान किया जाए ताकि लोगों को परेशानी से निजात दिलाई जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top