
लोहरदगा , 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । लोहरदगा जिला के अलग अलग गांवों जंगली हाथी का उत्पात लगातार जारी है। हाथी के भय से रात भर गांव के लोग बिजली और मशाल जला कर अपने क्षेत्र से बाहर भगाने मे लगे रहे। ग्रामीण बताते हैं कि शनिवार शाम भंडरा सीमा के अंतर्गत सेगरा टोली साप्ताहिक बाजार में घुस कर महुवा का दुकान में रखा महुवा को हाथी खा गया। इसके बाद हाथी लगभग 11बजे रात्रि में झाल जमीरा गांव के पिपरा टोली पहुंचा जहां पर मंगरा उरांव के मकान को ध्वस्त कर घर में रखें अनाज को खा गया। साथ ही घर में सो रहे मंगरा उरांव का 10वर्षीय पुत्र विक्रम उरांव हाथी के चपेट में आने से घायल हो गया।
परिजनों ने घायल विक्रम उरांव को अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया । परिजनों ने बताया कि घायल विक्रम को हाथ, अंगुली और चेहरा में चोट लगा है।
साथ ही झाल जमीरा पीपरा टोली गांव में सनीराम उरांव का मकान को भी हाथी ने ध्वस्त कर दिया है। झलजमीरा भटक कर हाथी तड़के सुबह करीब 4 बजे जमा मस्जिद सेन्हा के पास से घनी आबादी स्थित अमन चौक मुहल्ले में प्रवेश किया और मुरकी गांव होते हुए चौकनी की ओर पहुंच कर जंगल में विश्राम कर रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वन कर्मी सेन्हा निवासी राम हरि महतो हाथी भगाने के चक्कर में बिजली का खुला तार के चपेट में आ गया। करंट लगने से वनकर्मी रामहरि महतो झुलस गया, जिसका इलाज लोहरदगा में चल रहा है।
प्रखंड मुख्यालय तथा ग्रामीण क्षेत्र में जंगली हाथी के आने से आम लोगों में भय बना हुआ है। इसके अलावा भंडरा, कुडू एवं कैरो प्रखंड क्षेत्र में भी हाथियों का आतंक लगातार जारी है। ग्रामीण परेशान हैं। वन विभाग के अधिकारी ग्रामीणों से सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर