
नाहन, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सीटू जिला महासचिव आशीष कुमार और हिमाचल भवन एवं सड़क निर्माण मजदूर यूनियन की पंचायत कमेटी के अध्यक्ष हरिंदर सिंह ने लाना बाका पंचायत की बदहाल सड़क व्यवस्था और ठप बस सेवा को लेकर गहरी नाराज़गी जाहिर की है।
जारी प्रेस बयान में उन्होंने बताया कि पंचायत के लोग पिछले कई महीनों से बस सुविधा और सड़क बहाली के लिए संघर्ष कर रहे हैं। भारी बारिश के कारण सड़क पर जगह-जगह मलबा गिर गया है, जिसे अभी तक लोक निर्माण विभाग द्वारा साफ नहीं किया गया। इससे क्षेत्र के सैकड़ों लोग न केवल बस सुविधा से वंचित हैं, बल्कि रोजमर्रा के कार्यों में भी कठिनाई झेल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि नाहन से चनाहलग और राजगढ़ जाने वाली बसें बंद होने से किसानों को अपनी नगदी फसलें और खेतीबाड़ी से जुड़ा सामान मंडी तक पहुंचाने में भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
सीटू नेता आशीष कुमार ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि या तो विभाग स्वयं इस सड़क को शीघ्र बहाल करे या संबंधित ठेकेदार के माध्यम से कार्य शुरू करवाया जाए।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं किया गया, तो लाना बाका पंचायत के लोग सरांह स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय का घेराव करने को विवश होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
