Bihar

बेतिया के तराई क्षेत्र में बढ़ने लगा बाढ़ का पानी, पलायन की तैयारी में लोग

बेतिया के तराई क्षेत्र में बढ़ने लगा बाढ़ का पानी, पलायन की तैयारी में  लोग

बेतिया, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम चंपारण जिला में लगातार हो रहे तीन दिन के बारिश के बाद गंडक बाराज से छोड़े गए पानी अब तराई क्षेत्र में घुसने लगा है। प्रखंड के बिशंभर पुर, भगवानपुर व शिवराजपुर के द्वारा क्षेत्र में बाढ़ का पानी धीरे-धीरे बढ़ने लगा है।

इससे लोग पलायन की तैयारी में जुट गए हैं। मंगलपुर काला के गाया पंडित ने बताया कि लगातार हो रहे बारिश के कारण गंडक के दियरावर्ती इलाके में धिरे धिरे पानी बढ़ रहा है। भगवानपुर के विशम्भरपुर गांव के सरेहो तक पानी आ चुका है।धिरे धिरे पानी बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने जिला व अंचल प्रशासन से पुर्व तैयारी व मदद को लेकर गुहार लगाई है।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top