
मो. हसन पीजी कॉलेज में ‘नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का आयोजनजौनपुर,25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मो. हसन पी.जी. कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवक- स्वयंसेविकाओं ने नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़ा अभियान गुरुवार को चलाया। कार्यक्रम में साफ-सफाई का कार्य शहर के कई हिस्सों से लेकर विसर्जन घाट पर किया गया। स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान रैली का उद्घाटन प्रदेश के खेल कूद युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि साफ-सफाई के प्रति लोग अपनी जिम्मेदारी को समझें और जितना हो सके, स्वच्छता पखवाड़ा में अपनी भूमिका दें।स्वच्छता जागरूकता रैली को कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके उपरांत स्वयंसेवकों ने गोमती घाट एवं विसर्जन स्थल की साफ-सफाई कर स्थानीय लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. ममता सिंह डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव, डाॅ. सतीश चन्द्र दूबे, हरिओम श्रीवास्तव एसडीओ ,शालिनी चौरसिया वन क्षेत्राधिकारी ,सोनाली सिंह डीपीओ नमामि-गंगे समिति,देवेश कुमार ,राजेन्द्र कुमार यादव वन निरीक्षक ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया ।स्वच्छता अभियान का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीलेश कुमार सिंह, डॉ. विवेक विक्रम सिंह ने किया। कार्यक्रम में डाॅ.अमित कुमार जायसवाल एवं डॉ. अरविंद कुमार का विशेष योगदान रहा।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
