Uttrakhand

गुलदार प्रभावित क्षेत्र के लोग विशेष सतर्कता बरतें: जिला प्रशासन

फाइल फोटो कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज

पौड़ी गढ़वाल, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला प्रशासन पौड़ी और वन विभाग की संयुक्त टीम ने द्यूला, देवकुंडई, पोखड़ा तथा एकेश्वर ब्लॉक के अन्य प्रभावित गांवों में गुलदार की गतिविधियों पर सतत निगरानी शुरु कर दी है।

जिलाधिकारी पौड़ी के निर्देश पर वन विभाग द्वारा गुलदार को पकड़ने हेतु पर्याप्त संख्या में पिंजरे लगाए जा रहे हैं, साथ ही वन कर्मियों की गश्त को और बढ़ाया गया है। संभावित क्षेत्रों में ट्रेंकुलाइज़र गन और कैमरे भी तैनात किए गए हैं, जिससे किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।

जिला प्रशासन ने स्थानीय ग्रामवासियों से सतर्क रहने एवं प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है। ग्रामीणों को राहत और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन, पुलिस एवं वन विभाग समन्वित रूप से कार्य कर रहे हैं।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि वन विभाग स्थिति पर पूरी तरह से नजर रखे हुए है और हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं कि गुलदार को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। उन्होंने जनता से धैर्य एवं सहयोग की अपील की है।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top